ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।जहाँ बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग जमीनी विवाद से जुड़े मामले को लेकर पहुंचे। इस दौरान बाराहाट की राजस्व अधिकारी निशा कुमारी,सीआई प्रवीण शेखर एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई की। एवं अधिकारियों ने दोनों पक्षों के मौजूदगी में तीन मामलों का निष्पादन किया। गोविंदपुर गांव
के विरंची मण्डल बनाम दिवाकर मण्डल के मामले में दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय जाने की सलाह दी,वहीं पंजवारा के राम कैलाश भगत बनाम अशोक मिश्रा एवं अन्य के मामले में टाइटल सूट का मामला होने की वजह से सक्षम न्यायालय जाने की सलाह दी। जबकि बैदाचक के निरंजन कुमार पोद्दार बनाम संध्या देवी के बंटवारा संबंधी मामले में भी मामले में दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय में जाने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि जनता दरबार की कार्यवाही की पूरी डिटेल बिहार सरकार के भू समाधान पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें