ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। मंगलवार को लखपुरा गाँव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई । बालक के मौत की खबर से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया जानकारी के मुताबिक गांव के बबलू यादव का पुत्र पांडव कुमार उम्र 3 वर्ष अपने अन्य भाइयों के साथ अपने घर की छत पर खेल रहा था इसी दौरान वहां पर पूर्व से पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर वह वही मूर्छित होकर गिर गया हालांकि जब बच्चे की मां ने इस संबंध में उसके अन्य भाइयों से पूछताछ की तो उन्होंने उसके छत पर होने की बात कही
जब तक माँ छत पर गई तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चा मूर्छित होकर वहीं गिर गया था । जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बच्चे की जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया जैसे ही यह खबर आस-पड़ोस के लोगों को मिली लोगों का हुजूम पीड़ित परिवार के घर पहुँच गया जानकारी होने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनंजय मांझी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें