ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा में चीर नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल निर्माण को लेकर बाराहाट के अंचलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को बाराहाट सीआई प्रवीण शेखर पंजवारा पहुंचे । जहां उन्होंने एप्रोच पथ निर्माण को लेकर पूर्व से चिन्हित भू धारियों से मिल जमीन के दावे से जुड़े खतियान सहित अन्य दस्तावेज का ब्यौरा लिया एवं भू धारियों से जमीन से जुड़े कागजात लिए। इसको
लेकर सीओ राजेश कुमार ने बताया कि एप्रोच पथ के निर्माण को लेकर पूर्व में चिन्हित किए गए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जानी है।अधिग्रहण के दौरान सरकार की जमीन के अतिरिक्त जो अन्य निजी जमीन ली जाएगी उनका संबंधित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। जमीन पर बने मकान इत्यादि का भी मुआवजा प्रभावित लोगों को दिया जाएगा। बता दें कि चीर नदी पर 49 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण श्री हरी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाना है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें