ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीती रात्रि थाना क्षेत्र के गोरसंडा निवासी मंगल पंडित के 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के साथ मारपीट कर बाएं हाथ की उंगली को तोड़ देने का मामला पथरगामा थाना में दर्ज किया गया है| थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि 8:00 बजे के आसपास वादिनी सरिता देवी अपने घर के बरामदे पर खाना बना रही थी| उसी वक्त पड़ोस के ही ओकली पंडित का बेटा बालमुकुंद पंडित, उज्जवल पंडित, जितेंद्र पंडित और बालमुकुंद की पत्नी कलमी देवी हाथ में डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे| अपना बचाव करने के दरमियान सविता देवी के बाएं हाथ की उंगली टूट गई तथा उसका कपड़ा फाड़ दिया गया और उसके गले का 3 भर का चांदी का चेन छीन लिया गया| हुए मारपीट के इस धाटना के बाबत सरिता देवी के बयान पर कांड संख्या 143/22 भादवि की धारा 341, 323, 325, 504, 354, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है| थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले का तहकीकात कर दोषियों को यथाशीघ्र कानून के कटघरे में खड़ा कर दिया जाएगा|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें