ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपूचक हाट से गंगटा खुर्द निवासी सिंघेश्वर साह का बेटा महावीर साह का लाल रंग की होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 एम 7925 अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा ली गई| थाने में दिया गया आवेदन के अनुसार महावीर साह मोटरसाइकिल से अपनी मौसी घर लतौना आया हुआ था| संध्या 6:00 बजे के आसपास रूपूचक हाट में बजरंगबली मंदिर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्जी खरीदने लगा| सब्जी लेकर लौटने पर पाया कि उसकी गाड़ी नदारद थी| काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटरसाइकिल का कहीं कोई अता पता नहीं मिला| थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इस बाबत कांड संख्या 142/22 भादवी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुट गई है| मामले का अनुसंधान करता है एएसआई शीतल पासवान को बनाया गया है| यथाशीघ्र मोटरसाइकिल बरामद कर लिया जाएगा|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें