ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- करम परब का उत्साह पथरगामा प्रखंड में धूम मचा रहा है l प्रखंड अंतर्गत राँगाटाड़, बाराबांध, परसपानी, पिपरा सहित जिले के तमाम कुड़ी बाहुल्य गांव में करम परब का भव्य आयोजन किया गया l करम परब के अवसर पर बहने उपवास रखकर भाई की लंबी आयु की कामना करती है तो वही भाई भी बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैंlक्षकरम पर्व मुलत: प्रकृतिक पर्व है ,यह पर्व झारखंड, बंगाल, उड़ीसा एवं बिहार के कुछ जिलों में बड़ा ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व भादो मास एकादशी को मनाया जाता है। चांद के हिसाब से यह पर्व प्रथमा से शुरू होकर एकादशी तक चलता है। प्रथमा के दिन जावा डाली उठा कर यह परब प्रारंभ होता है। गांव घर की कुंवारी लड़कियां इस पर्व की तैयारी भादो माह के प्रवेश होने से ही आखड़ा में नाच गान प्रारंभ कर देती है ।यह पर्व मुलरुप से कृषि कर्म से जुड़ा हुआ सृजनकारी पर्व है l खासकर देखा जाए तो यह पर्व कुड़मी समुदाय द्वारा विशेष तौर पर बढ़-चढ़कर मनाया जाता है । गांव में कुंवारी लड़कियां अपना अपना "करम दहंगी" बनाती है और चयनित अखाड़ा में नाच गान करती है साथ ही जावा उठाने का दिन धार्ज करती है । जावा में 11 या 9 प्रकार का बीज डाला जाता है जैसे कुरथी, मूंग, बिरी ,रमहा, लाहइड़, बाजरा, मकाई, ,मटर ,चना,मैथी और धान। इस दौरान झारखंडी संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला l लड़कियां करम पर्व की गीतों पर जमकर थिरकी l मौके पर अंजली कुमारी, दिव्यानी कुमारी, डिंपल कुमारी, बेबी कुमारी, रानी कुमारी , नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रतिमा कुमारी, हिना कुमारी, संध्या कुमारी आदि मौजूद थे l
शशि कुमार भगत के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें