ग्राम समाचार न्यूज : किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान के प्रभारी कृष्ण कुमार लखेरा ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस हाईकमान दिल्ली में मंहगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली होने जा रही है देश में जब से भाजपा का शाशन आया है तब से आम जनता का बुरा हाल हो गया है लखैरा बताया कि लोकसभा और राजसभा मे महगाई के बारे में सत्ता में बैठे हुए नेता कभी चर्चा नहीं करते ना ही बेरोजगारी के बारे मे कोई आवाज बुलंद कर रहा है कांग्रेस ही ऐसी पाटी है जो देश में आवाज बुलंद करने के लिए तैयार है लेकिन भाजपा कांग्रेस को खत्म करने के लिए लगी हुई है आज कांग्रेस ही ऐसी पाटी है जो संसद से सडकों तक लडाई लड रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें