ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी 10 सितंबर : एस यू सी आई कम्युनिस्ट की जिला कमिटी के तत्वाधान में पार्टी के संस्थापक, महान मार्क्सवादी चितंकार, शोषित पीड़ित जनता के नेता कॉमरेड शिवदास घोष की जन्म शताब्दी वर्ष पर रेवाड़ी में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने की।
जनसभा के मुख्य वक्ता पोलित ब्यूरो सदस्य, राज्य कमिटी के सचिव जन नेता,सयुक्त किसान मोर्चा के नेता कॉमरेड सत्यवान ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉमरेड शिवदास घोष 13 साल की उम्र में आजादी आंदोलन की समझोताहिन्न संघर्ष की इंकलाबी धारा के साथ जुड़ गए थे। 1942 से 1945 तक ब्रिटिश जेल में रहे । आजादी आंदोलन के दौरान कॉमरेड शिवदास घोष ने इस बात को महसूस कर लिया था की ब्रिटिश के जाने के बाद जो राजनीतिक आजादी मिलेगी ,उसका मायना होगा की ब्रिटिश शासन का खात्मा । परंतु देशी पूजीपति वर्ग सता पर काबिज हो जायेगा , शोषण का स्वरूप बदल जायेगा परंतु शोषण कायम रहेगा ,क्योंकि आजादी आंदोलन में सही कम्युनिस्ट पार्टी नही थी । इसलिए कठिन परिश्रम करके ,मार्क्सवाद को देश की माटी में ठोस रूप से लागू करते हुए 24 अप्रैल 1948 को एस यू सी आई कम्युनिस्ट का गठन किया और कॉमरेड घोष ने कहा की देश की जनता को भगत सिंह सरीखे इंकलाबियो के अधूरे स्वपन को पूरा करने के लिए पूजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति करनी होंगी। कॉमरेड घोष की ये सीखे अक्षर साबित हो रही है।
आज देश के लाखो लाख शोषित पीड़ित जनता, बुद्धिजीवी, पूजीवादी विरोधी दिशा में जन आंदोलन गठित करने में अपना जीवन समर्पित कर रहे है।
राज्य कमिटी के सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड अनूप सिंह मतानहैल ने अपने भाषण में कहा कि एस यू सी आई कम्युनिस्ट जन आंदोलन की राजनीति करती है और तथाकथित कम्युनिस्ट पार्टी समेत तमाम पार्टियां संसदीय राजनीति की दल दल में फंस चुकी है।जन सरोकार से इनका कोई वास्ता नहीं है। एस यू सी आई कम्युनिस्ट ही जनता की आशा आकांक्षा की प्रतीक है। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उसके लिए और भी तैयार होना पड़ेगा।
जनसभा के अध्यक्ष कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने रेवाड़ी की जनता से अपील की जन संघर्ष समितियों का गठन करते हुए जन जीवन की समस्याओं के खिलाफ जोरदार आंदोलन गठित करने के लिए आगे आए और वही राष्ट्र व्यापी आंदोलन में हिस्सा ले। एस यू सी आई कम्युनिस्ट का एक एक कार्यकर्ता शोषित पीड़ित जनता को समर्मित है । जनसभा का संचालन जिला कमिटी सदस्य रामकुमार निमोठ ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें