ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : AIRF के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा रेवाड़ी द्वारा गाड़ी संख्या 12915 आश्रम एक्सप्रेस पर विरोध प्रदर्शन किया गया। निजी करण को रोकने, पुरानी पेंशन बहाल करने तथा रेलवे में नई नियुक्तियां करने की मांग को लेकर स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की गई।
यूनियन के नेता बलराम शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन 9 सितंबर 1965 को भारत-पाक युद्ध के समय ट्रैक रख रखाव करते हुए 17 कर्मचारियों ने अपनी शहादत दी थी। शहीदों की याद में नॉर्थ वेस्टर्न एंप्लाइज यूनियन ने तब से जोनल स्तर पर इस दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान उस समय शहादत देने वाले कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के जिला प्रधान बलराम शर्मा द्वारा किया गया। इस प्रदर्शन में पंकज कुमार, नवीन कुमार, राकेश कुमार, मुकेश यादव, कुलदीप, जितेंद्र शर्मा, हीरालाल, जगबीर सिंह, सतीश यादव, प्रमोद कुमार, राजीव सहित यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें