ग्राम समाचार न्यूज़ रेवाड़ी : गैट वैल फिजियोथेरेपी संस्थान द्वारा बेरली कलां में जाटूसाना रोड स्थित प्यारेलाल क्लीनिक पर रविवार को निशुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग फिजियो थेरेपी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पीजीआई रोहतक से आए विशेषज्ञों की टीम ने अपनी सेवाएं देते हुए डेढ़ सौ से अधिक मरीजों की जांच कर और उन्हें निशुल्क थेरेपी दी गई।
फिजियोथैरेपी कैंप में आसपास के गांवों से लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और निशुल्क कैंप का लाभ उठाया। सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक चले इस कैंप में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा घुटने एवं कमर का दर्द, सर्वाइकल, ऑपरेशन के बाद का दर्द इसके अलावा दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों में बढ़ती बीमारियों व उनके इलाज के बारे में बताया गया। कैंप का उद्देश्य लोगों को बढ़ती हुई बीमारियों व उनके समाधान के प्रति जागरूक करना था। शिविर के समापन अवसर पर कैंप के आयोजक बाबूलाल की ओर से आई हुई गेट वेल फिजियोथैरेपी की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पीजीआईएमएस रोहतक के डॉक्टर रॉबिन चोपड़ा, डॉक्टर जितिन कुमार व गैट वैल फिजियोथैरेपी के डायरेक्टर डॉ अमित व ओनर डॉक्टर सुमित, कैंप के आयोजक बाबूलाल और वॉलिटियर सहित फिजियोथैरेपी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें