ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गांव जौनावास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण माह के तहत शुक्रवार को कुपोषित बच्चों की पहचान और जल प्रबंधन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कुपोषण के कारण और बचाव के बारे में चर्चा की गई।
आंगनवाड़ी रूरल सर्किल की सुपरवाइजर श्रीमती वंदना शर्मा ने बताया कि पोष्टिक आहार को खाने में प्रयोग करने, घरों में ही पोषण वाटिका लगाने बारे जागरूक किया गया।
बच्चों की वृद्धि के बारेँ में उनके अभिभावकों से चर्चा की गई। बच्चो को जंक फूड न खिलाने और गर्भावस्था से ही पोष्टिक आहार लेने के विषय में बताया ताकि स्वस्थ बच्चे का जन्म हो सके। इसके अलावा खाने पीने की अच्छी आदतों के प्रति जागरूक किया। कुपोषण को दूर करने बच्चो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर सुपरवाइज़र वंदना शर्मा, आंगनवाड़ी वर्कर आशा देवी, हेल्पर मुन्नी देवी, कविता देवी, माया देवी और शर्मिला देवी विभाग उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी केंद्र में पौधारोपण भी किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें