आम आदमी पार्टी जिला रेवाड़ी किसान सेल ने गत सप्ताह हुई अतिवृष्टि बारिश में हजारों एकड़ में खराब हुई बाजरा, कपास, सब्जी एवम धान आदि फसलों के लिए मुआवजा दिए जाने हेतु जिला प्रशासन को किसानों ने ज्ञापन सौंपा।
आम आदमी पार्टी दक्षिण जोन के संगठन मंत्री राजकुमार यादव के सानिध्य में रेवाड़ी किसान विंग के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह बूढ़पुर ने जिले के किसानों की गत सप्ताह हुई चार दिन की भारी बारिश में किसानों की हजारों एकड़ जमीन में बाजरा, धान, कपास एवम सब्जियां आदि फसलों के पूरी तरह से खराब होने से खरीफ के मोसम में किसानों की संपूर्ण खेती बाड़ी पूर्ण तरह से बर्बाद हो जाने के कारण जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है।किसानों के पशुओं के चारे की कड़बी भी गल करके खराब हो गई है।भारी बारिश की तबाही से किसानों को अब ना केवल खरीफ सीजन की फसलों से अपितु आगामी रबी सीजन में बोई जाने वाली सरसो,गेहूं फसलों की मजदूरी,बीज,खाद आदि के लिए भी अतरिक्त राशि जुटाने के लिए अतरिक्त उधार लिए जाने की व्यवस्था करनी होगी।
आज आम आदमी पार्टी जिला रेवाड़ी ने जिला किसान विंग के पदाधिकारियों दक्षिण जोन संगठन मंत्री राजकुमार यादव, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, किसान विंग अध्यक्ष कुलदीप सिंह बूढ़पुर, रेवाड़ी विधानसभा अध्यक्ष सूबेदार विक्रम सिंह, बावल विधानसभा अध्यक्ष मदन सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष मेहंदिया, जिला युवा अध्यक्ष कपिल खरसानकी, भूप सिंह खरेरा,सुभाष सोलंकी, मनोज अन्ना, मनोज कौशिक, प्यारे लाल जे ई, अशोक चांवरिया, सुबेदार कृष्ण कुमार यादव, राजेश खन्ना, प्रकाश चंद एवम दर्जनों किसानों ने एस डी एम कार्यालय रेवाड़ी को प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जिसमे किसानों की बर्बाद हुई फसलों के खराबे का उचित मुआवजा तुरंत किसानों के खाते में जमा किए जाने की पुरजोर मांग रख्खी गई। उपस्थित किसानों ने चेताया कि हरियाणा सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिए जाने में की जाने वाली देरी को रेवाड़ी जिले के किसानों द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा,तथा किसान आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होगा जिसकी समस्त जिमेदारी प्रशासन और प्रदेश सरकार की होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें