ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : शहर के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में आयोजित हुई राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी अशोक कुमार गर्ग ने स्पर्धा का अवलोकन किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला उपायुक्त ने करीब 10 मिनट तक बच्चों से बातचीत की। डीसी ने शिक्षक की तरह बच्चों से उनके कैरियर के बारे में सवाल किए। बच्चों से पूछा कि वह क्या बनना चाहते हैं इस दौरान किसी बच्चे ने स्केच आर्टिस्ट तो किसी ने कहा कि डॉक्टर बनेंगे। डीसी गर्ग ने बच्चों को एक सीख देते हुए कहा कि जो अच्छा लगे उस दिशा में पूरा मन लगाकर पढ़ाई करें केरियर अपने आप बन जाएगा। डीसी ने बच्चों से मोबाइल फोन इस्तेमाल भी कम करने के लिए कहा। भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी की ओर से रेवाड़ी डहीना व खोल ब्लॉक के स्पर्धा का आयोजन बाल भवन रेवाड़ी व नाहड़ खंड के लिए बाल भवन कोसली तथा बावल ब्लॉक के लिए बाल भवन बाल में प्रतियोगिता कराई गई। रेवाड़ी में इस स्पर्धा में करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया रेवाड़ी बाल भवन में डिसएबल केटेगरी से कोई प्रतिभागी नहीं पहुंचा इस मौके पर मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी पुष्पेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, सुकुमार राय, अजीत सिंह, सुरेंद्र मोरवाल आदि मौजूद रहे। इसी तरह बाल भवन बावल में खंड स्तरीय प्रतियोगिता में एसडीएम संजीव कुमार तथा कोसली एसडीएम जयप्रकाश ने स्पर्धाओं का शुभारंभ किया।
Home
Uncategories
Rewari News : बाल भवन में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, डीसी अशोक कुमार गर्ग ने शिरकत की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें