ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने पंचायत राज चुनाव में रोटेशन से पिछड़ा वर्ग के वार्ड आरक्षित करने की सरकारी फैसले का स्वागत किया है । राज्य के मुख्य मंत्री व निर्वाचन आयोग को प्रेषित ज्ञापन में सभा ने आने वाले परिसीमन में भी विधान सभा व लोकसभा की सीटों का रोटेशन के हिसाब से ही आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग की है । सभा के अध्यक्ष नरेश चौहान एडवोकेट ने खुलासा किया कि अगर रोटेशन के हिसाब से आरक्षण कर दिया जाएगा तो पिछले 50 साल से भी अधिक समय से आरक्षित चली आ रहीं राज्य विधान सभा की बावल,पटौदी, झज्जर, कलानौर, होडल, बवानीखेडा, सढौरा, मुलाना, गुहला आदि व लोक सभा की अम्बाला और सिरसा सीटें आजादी के अमृत महोत्सव काल में आजाद हो जाएंगी । रोटेशन प्रणाली से जहां हर हल्के के आरक्षित वर्ग को चुनाव प्रक्रिया में भाग्य आजमाने का अवसर मिलेगा वहीं सामान्य वर्ग की नई पीढ़ी को भी जनप्रतिनिधित्व हासिल करने का वंचित अधिकार प्राप्त होगा। सत्ता का दुरुपयोग करके परिसीमन के समय अपनी सुविधानुसार हलकों की जोड़ तोड़ करने वाले नेताओं की भ्रष्ट व मनमानी कार्यवाई पर भी अंकुश लग जाएगा।
Home
Uncategories
Rewari News : हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने पंचायत राज चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के फैसले का स्वागत किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें