ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : उपायुक्त के मार्गदर्शन मे जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन माडल टाउन मे काम काजी महिलाओ के नन्हे-मुन्हें बच्चो के लिए वातानुकुलित माडल डे केयर सैन्टर संचालित है।
श्रीमति मोनिका स्वप्निल धर्म पत्नी अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी ने शनिवार को मॉडल डे केयर सेंटर का अवलोकन किया! इस अवसर पर श्री विरेन्द्र यादव जिला बाल कल्याण अधिकारी रेवाड़ी ने उनका स्वागत किया और माडल डे केयर सैन्टर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस केन्द्र की रेवाड़ी जिला मे बहुत आवश्यकता थी और यह सैन्टर उन कामकाजी महिलाओं के लिए लाभदायक है जो बाहर काम करती है वो अपने बच्चो को इस केन्द्र मे छोड़ सकती है यह केन्द्र प्रात 8 बजे से सांय 6 बजे तक खुला रहता है। इस केन्द्र मे बच्चो को पौष्टिक आहार भी दिया जाता है । बच्चों के मनोरंजन की सभी सुविधाये उपलब्ध है।
श्रीमति मोनिका ने जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना की और उन्होने बच्चो से भी बातचीत करते हुए माडल डे केयर सैन्टर की प्रसंशा की। इस अवसर पर प्रीती सहित डे केयर केन्द्र का स्टाफ उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें