ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक नाम पता ना मालूम व्यक्ति का शव मिला। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी देते हुए जीआरपी एएसआई बलवंत सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात्रि को प्लेटफॉर्म 8 की दीवार के साथ रेलवे यार्ड में झाड़ियों के पास एक व्यक्ति के मृत अवस्था मे पड़ा होने की सूचना मिली थी।मौके पर जांच में व्यक्ति के चेहरे पर कीड़े चल रहे थे।जिससे चेहरा विकृत हो गया है। प्रथम दृस्या व्यक्ति की मौत 2/3दिन पहले हुई प्रतित होती है। मृतक ने सफेद शर्ट नीले फूलदार,नसवारी रंग पैंट व लाल काले रंग के जूते पहन रखे है।उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान वास्ते जांच जारी है।शव की पहचान वास्ते नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। उपरोक्त के बारे अधिक जानकारी के लिए जीआरपी एएसआई बलवंत सिंह के 9996670004 पर सम्पर्क करें।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें