ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में टीचर्स डे के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य नवीन अदलखा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई. प्राचार्य ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रेष्ठ अध्यापक थे तथा हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. बच्चों ने अध्यापकों का रोल अदा किया साथ ही साथ ग्रुपडांस, सॉन्ग, स्पीच, मिमिक्री आदि की प्रस्तुति दी. अध्यापकों के मनोरंजन के लिए कई फन गेमस जैसे म्यूजिकल चेयर,बैलून बैलेंसिग इत्यादि का आयोजन किया गया,जिसका आनंद सभी ने उठाया. इस अवसर पर निदेशक शशी सिंगला ने सभी अध्यापकों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि आप सभी देश के निर्माण में जुटे हैं जिसका ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। मंच का संचालन कक्षा सातवीं की छात्रा आयुषी व निधि द्वारा किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें