ग्राम समाचार,बांका। प्रतिभा को अपनी चमक बिखेरने के लिए विशेष परिस्थितियों की आवश्यकता नहीं होती है अपितु विषम परिस्थितियां को ही वह अपने अनुकूल बना लेते हैं। उपरोक्त कथन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनका हौसला बढ़ाते हुए कही साथ ही उन्हें अपने लक्ष्य अर्थात क्षेत्रीय प्रतियोगिता जोकि औरंगाबाद में होनी निर्धारित है मैं भी अव्वल स्थान प्राप्त करने हेतु लगन एवं कठिन परिश्रम करते रहने को कहा। त्रि दिवसीय प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला जोकि भागलपुर के आनंदराम धनधानिया सरस्वती शिशु मंदिर के
आतिथ्य में हो रही है में चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने गणित विषय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर विद्यालय, बांका जिला, अपने माता पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया। गणित पत्र वाचन बाल वर्ग में कक्षा सप्तम की छात्रा आस्था ठाकुर ने पूरे बिहार प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, गणित प्रदर्श शिशु वर्ग में कक्षा पंचम के छात्र *यीशु सावन* ने प्रथम स्थान साथ ही कक्षा पंचम की ही छात्रा *दिव्याशा कुमारी* ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे प्रांत में चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर एवं बांका जिला को गौरवान्वित किया।
कुमार चंदन ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें