ग्राम समाचार, गोड्डा
आज रविवार को महागामा प्रखंड परिसर स्थित गांधी सद्भावना स्थल में प्रखंड के शिक्षकों द्वारा गांधी जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रीतेश रंजन ने कहा कि समर्थ, सुंदर और शांतिमय झारखंड के लिए गांधी विचारधारा जरूरी है।
भय, भूख, गरीबी, बेरोजगारी, हिंसा आदि तमाम समस्याओं से मुक्त नए मानवीय समाज व विश्व की रचना गांधी के विचारों को अपनाए बगैर नहीं हो सकता।
जिन सपनों को लेकर झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है वह सपना नई पीढ़ी तक गांधी के विचारों को पहुंचाए बिना साकार नहीं हो सकती है।
ऐसे भी आज जब देश और दुनिया में गांधी के विचारों को पढ़ाया जा रहा है तो झारखंड के छात्र इससे वंचित क्यों ? झारखंड में भी अविलंब शुरू हो गांधी विचारधारा की पढ़ाई।
नौशेरवन आदिल ने कहा कि गांधी विश्व मानव थे वहीं मुरारी प्रसाद शर्मा ने कहा कि गांधी के बताए मार्ग पर चलकर ही मानव कल्याण एवं विश्वकल्याण हो सकता है।
कार्यक्रम में अनंत आनंद, निलेश कुमार, राजेंद्र पंडित, रुपेश कुमार आदि दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें