ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर विवेकानंद शाखा रेवाड़ी ने जांगिड़ ब्राह्मण सभा रेवाड़ी के साथ संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर रेवाड़ी में एक सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया जोकि दोनों संस्थाएं मिलकर के चलाएंगी। इस सिलाई केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सिलाई संबंधित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
भविष्य में संभवत यह सिलाई केंद्र महिलाओं के स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण योगदान देगा। शुभारंभ अवसर पर श्रीमती प्रवीण मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके साथ साथ भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉक्टर आरबी यादव की विशेष गरिमामय उपस्थिति रही ।भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा, रेवाड़ी की तरफ से अध्यक्ष श्मोहन गोयल, सचिव अतुल बत्रा, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रकल्प संयोजक संजीव यादव उपाध्यक्ष नरेश यादव, उद्योगपति एसके कालरा, हेमंत सिंगल ,सुरेंद्र गर्ग की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर जांगिड़ ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें