ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुंडल के प्रांगण में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता श्री रमेश कुमार मौलिक मुख्य अध्यापक ने की।
इन महापुरुषों की जीवनी पर मुख्य शिक्षक सुधीर ने विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया और कहा कि इन महापुरुषों के द्वारा दिखाए गए मार्गों का हमें अनुसरण करना चाहिए एक अच्छा विद्यार्थी एक अच्छे समाज की धूरी है। देश का भविष्य विद्यार्थियों की जीवन शैली पर निर्भर है कि वे किस प्रवेश में और किन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। विद्यार्थियों को एक अच्छा वातावरण देना हम सब का कर्तव्य है। हम सभी को इसका निर्वहन करना चाहिए।
ओम प्रकाश जी ने विद्यालय, शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा विद्यालय मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण योजना विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना, NMMS प्रतियोगीता, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व लगातार 17 वर्षों से करता है इस विद्यालय में कार्य करने के अवसर को अपना सौभाग्य माना है। समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि आगे भी इसकी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी ।
समाजसेवी डॉ रामफल और कैप्टन यशपाल सिंह चौहान ने ग्राम कुंडल की तरफ से सभी विद्यार्थियों को लेखन सामग्री व कार्यपुस्तिका वितरीत की गई।
गांव की तरफ से स्टार टीचर के रूप में मुख्य शिक्षक सुधीर जेबीटी, शशि कुमार, ओम प्रकाश जेबीटी ,सुधीर कुमार विज्ञान अध्यापक, मास्टर जगबीर सिंह, देशराज पीटीआई ,मौलिक मुख्य अध्यापक श्री रमेश कुमार व दिनेश कुमार, श्रीमती लक्ष्मी देवी को स्मृति चिन्ह व कलम देकर सम्मानित किया गया। मिड डे मील वर्करों को भी सम्मानित किया गया
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ रामफल, पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सरपंच वीरमति, भरत सिंह चौहान, कैप्टन यशपाल सिंह चौहान, रामअवतार केजरीवाल, नीतू चौहान, कमल गोरा, साधु राम हरद्वारी, भानीराम, रोहतास प्रजापत, हरगोविंद, हरज्ञान बिल्लू योगीु, सुखबीर योगी, नेकीराम, संदीप गोरा, नरेंद्र महाशय आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें