ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक परिषद की बैठक गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश कार्यालय रेवाड़ी स्थित बाला सराय में आयोजित की गई। बैठक से पूर्व जयंती की पूर्व संध्या पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम शर्मा ने की। खुशीराम शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने साबित किया कि अहिंसा समाज में बदलाव का सबसे बड़ा साधन है। उनकी शिक्षा समाज को आज भी नई दिशा देने का काम करती है।
महात्मा गांधी सदैव सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास रखते थे। वही स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हमें जय जवान जय किसान का नारा दिया। खुशीराम शर्मा ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र जांगिड़, लीलाराम सोनी, रणजीत सिंह, बिजेंदर सैनी, महेंद्र सिंह कालड़ा, डॉ विपिन शर्मा, राजेंद्र मखीजा, देवेंद्र कुमार, लक्ष्मी नारायण, राजकुमार सैन, खेमचंद वैद्य, राम अवतार सैनी, बलराम मुदगिल, रॉकी सैनी तथा किशन लाल आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें