ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। जिला एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2022 में बांका जिला के सिल्वर मेडलिस्ट 10 किलोमीटर की दौड़ में पृथ्वी कुमार जिन्होंने अपना दौड़ 33 मिनट 23 सेकंड में अपना दौर पूरा कर द्वितीय स्थान पाया। वहीं दूसरी ओर 8 किलोमीटर की दौड़ 27 मिनट 33 सेकंड में पूरा कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बांका जिला के लिए यह गर्व की बात है। बांका जिला पूरे बिहार में उपविजेता टीम बनी। आज बांका
जिला अधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही साथ 7 जनवरी और 8 जनवरी को होने वाली क्रॉस कंट्री नेशनल चैंपियनशिप जो आसाम गोहाटी के नेशनल पार्क में होना है, उसमें सफल होने के लिए शुभकामनाएं भी दिया। मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष देवाशीष कुमार, सचिव मोनू रंजन उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दिया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें