ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। मृत युवक की पहचान कोरियंदा गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार कोरियंदा गांव निवासी मुकेश कुमार मंडल का 22 वर्षीय पुत्र
सौरभ कुमार अपने गांव के आगे रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल पर कान में ईयर फोन लगाकर गाना सुन रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान बांका रेलवे स्टेशन से सुल्तानगंज से देवघर की ट्रेन आ रही थी। जिसकी चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बांका पुलिस पहुंची।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें