ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। नगर पंचायत चुनाव के मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी तक करने के बाद जहां एक ओर प्रत्याशियों के चेहरे खिल गये हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी आरंभ कर दी गयी है। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार की गति तेज कर दी गयी है। सुस्त चल रहे प्रचार का शोर फिर सुनाई देने लगा है। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बौंसी प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये वज्रगृह में मॉक पोल कराने का कार्य आरंभ किया जायेगा। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि,
बौंसी नगर पंचायत में प्रथम चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार वरीय पदाधिकारी की देखरेख में संबंधित उम्मीदवारों की उपस्थिति में प्रत्येक इवीएम का मॉक पोल कराया जायेगा। बताया गया कि, मॉक पोल 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कराया जायेगा। इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मॉक पोल के बाद डाले गये मतों के डाटा को फिर डिलीट कर दिया जायेगा। बताया गया कि, 10 दिसंबर को मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद, जबकि 11 और 12 दिसंबर को वार्ड संख्या 9 से लेकर 21 तक के वार्ड पार्षदों का मॉक पोल कराया जायेगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें