ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार सुबह 11 बजे भलजोर चेकपोस्ट से वाहन जांच के क्रम में एक सील्ड कंटेनर से 126 पेटी विदेशी शराब बरामद कर चालक दीपक महतो पिता- खुबलाल महतो, ग्राम- जरीडीह बाजार, थाना- गांधीनगर, जिला- बोकारो को गिरफ्तार किया गया। कंटेनर से ब्लेक डाॅट व्हीस्की- 375 ml का 33
पेटी, 180 ml का 60 पेटी, मैक्सवेल न. 1 375 ml का 15 पेटी, रायल स्टैग 375 ml का 6 पेटी, ब्लेण्डर्स प्राईड 750 ml का 12 पेटी बरामद किया गया। कुल मात्रा- 1112.4 लीटर बरामद किए गए। पूछताछ में चालक ने बताया कि, वह फुसरो, बोकारो से गाड़ी लेकर भागलपुर जा रहा था। छापामारी दल का नेतृत्व मनीष कुमार सक्सेना अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें