ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर बौसी में विद्यालय स्तरीय गणित मेला 2022 का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के पावन अवसर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अमित कुमार ,स्थानीय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष डॉ श्री सीताराम घोष ,कोषाध्यक्ष जलधर जी ,समिति सदस्य डॉ ऋषिकेश सिन्हा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ज्ञात हो कि विद्यालय में गत 6 दिवस से वाटिका से विद्या मंदिर तक के
भैया बहनों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एवं खेल खेल में गणित गीत, कई प्रतियोगिताएं कराई गई। आज कार्यक्रम स्थल पर वाटिका के भैया बहनों का गणित दौड और शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के भैया बहनों द्वारा प्रदर्श , प्रश्न मंच, भाषण प्रतियोगिता ,रूप सज्जा सहित अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।चयनित होने वाले भैया बहनों को कार्यक्रम स्थल से मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। वाटिका खंड से गणित दौड़ में प्रथम तनुश्री, द्वितीय कनिका, तृतीय ऋषिकेश विद्या मंदिर में प्रश्न मंच में प्रथम स्थान शिव और अमित, द्वितीय स्थान कृष्णा साडिल्य और कृष्णा कुमार ,तृतीय स्थान रामानंद और कुमकुम। बाल वर्ग में प्रश्न मंच में प्रथम करिश्मा ,द्वितीय शिवम तथा तृतीय कमल।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें