ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रारंभ हो गयी है। बताते चलें कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष प्रेमशंकर सिन्हा और बभंगामा के पैक्स अध्यक्ष संजीव पांडे ने नामांकन कराया है। प्रखंड स्थित सहकारिता कार्यालय में अध्यक्ष पद के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार के कार्यालय वेश्म में
कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन किया। विदित हो कि, कल अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि है। जबकि 14 एवं 15 दिसंबर को स्कूटनी का कार्य किया जाएगा। 17 दिसंबर को अपना नाम वापस ले सकते हैं। 24 दिसंबर को मतदान और मतगणना का कार्य समाप्त हो जाएगा। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित परिसर में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। लोग अपने अपने समर्थकों के साथ जुटे थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें