ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार को मुख्य वार्ड पार्षद के 10 प्रत्याशी, उप मुख्य वार्ड पार्षद के 8 प्रत्याशी और पार्षद पद के लिए 151 प्रत्याशी का फैसला मतदाताओं के द्वारा किया जाएगा। विदित हो कि सुबह के 7:00 बजे से संध्या के 5:00 बजे तक नगर पंचायत क्षेत्र के 24870 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का
फैसला करेंगे। विदित हो कि 13213 पुरुष मतदाता, जबकि 11657 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत के 21 वार्ड के 20 भवन में 39 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं। जिनमें 8 अति संवेदनशील और 12 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 23 मतदान केंद्रों पर पर्दा नशी मतदाताओं की पहचान की व्यवस्था की गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें