ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। संविधान निर्माता बोधिसत्व विश्वरत्न बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर के 66 में महापरिनिर्वाण दिवस मंगलवार को बौंसी बाजार के मुख्य चौक पर अंबेडकर विचार मंच बौंसी अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष मदन मेहरा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर इन्होंने कहा, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन सामाजिक न्याय और दबे कुचले वंचित वर्ग के उद्धार के रूप में
बीता इनके मार्ग पर चलने की आम सभा को आवश्यकता है। इस अवसर पर अंबेडकर विचार मंच के सदस्य उपस्थित हुए और हर्ष उल्लास के साथ मल्ल्या अर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसने अंबेडकर विचार मंच के सदस्य धनंजय दास, कैलाश दास, प्रकाश दास, मनोज कुमार दास, एक्स पंचायत सेवक गणपत दास, गुलाब अंसारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार दास, मुकुंद दास, प्रदीप दास, देवाशीष दास एवं रिक्शा चालक एवं ठेला चालक मजदूरों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें