ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वीं जयंती महापरिनिर्वाण दिवस के पावन अवसर पर बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी कौशल विकास केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर बौंसी के प्रांगण में कुमार चंदन की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास केंद्र के निदेशक कुमार चंदन एवं छात्र छात्राओं ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किया, एवं बाबा साहब के फोटो पर माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि हम सभी बाबासाहेब के द्वारा दिए गए सिद्धांतों एवं दर्शन को आवश्यक रूप से
अपने जीवन में उतारें। यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी धर्म जाति से ऊपर उठकर एक जिम्मेदार वैश्विक नागरिक की बातें से उभरकर उन्होंने अपना योगदान देश ही नहीं पूर्ण विश्व के लिए रखा। इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, कपिल कुमार, आदित्य कुमार, बीना कुमारी, डोली कुमारी, गायत्री कुमारी, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, अंशु कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, सुजाता कुमारी, जीनत हसन, रूपा कुमारी, हेमा कुमारी, मुस्कान भारती, साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, कृतिका कुमारी, रूपा कुमारी, आंचल कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें