ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। धारदार हथियार से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। मामला बंधुआकुरावा गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार मामूली जमीन विवाद को लेकर धारदार हथियार से एक व्यक्ति के हाथ को गंभीर रूप से काट दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी स्वर्गीय चंद्र यादव के पुत्र दिनेश यादव को गांव के ही वासुदेव यादव और उसके पुत्र अजय यादव के द्वारा मारपीट की गई और किसी धारदार हथियार से बाएं
हाथ की केहुनी के पास काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद गांव स्थित ससुराल पक्ष के परिजनों द्वारा जख्मी हालत में युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि, किसी धारदार हथियार से हमला करने की वजह से युवक के हाथ के मांस के साथ-साथ नस भी कट गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें