ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्याम बाजार में डिस्टिक एथलेटिक्स मीट 2022 - के प्रथम आयोजन के दौरान बुधवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के खेल और खिलाड़ियों के प्रगति, उन्नति और विकास को लेकर उनका सहयोग रहेगा। वे हर संभव प्रयास करेंगे कि क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी बांका का नाम खेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। उन्होंने आगे कहा कि यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उन्हें सहयोग और सही मार्गदर्शन की जरूरत है। ऐसे चैंपियनशिप के आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह जरूर बढ़ेगा। डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ
डीएम अंशुल कुमार ने किया। इस मौके पर आयोजन समिति के मोनू रंजन, जदयू नेता द्वारिका प्रसाद मिश्र,बौंसी खेल संघ के अध्यक्ष रंजन यादव, प्रवक्ता कुंदन कुमार साह, कोषाध्यक्ष प्रमोद राय सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान पर काफी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन दौड़ और अन्य एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित की गईं; जिसमें बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें