Bounsi News:  जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को समापन किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन अध्यक्ष देवाशीष पांडेय, विशेष अतिथि थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन फिजिकल टीचर मोनू रंजन के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में शिव कुमार साह, नवनीत कुमार विनीत एवं फिजिकल टीचर देव कुमार सुजीत कुमार नीतीश कुमार पंकज कुमार आदि थे। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय सपना कुमारी तृतीय टुसी कुमारी रही। 200 मीटर में प्रथम सोनी सुषमा चौड़े, द्वितीय अन्नामेरी हांसदा, तृतीय रश्मि मुर्मू रही। 200 मीटर अंडर-18 पुरुष वर्ग में प्रथम प्रीतम कुमार द्वितीय राहुल कुमार तृतीय जयराम हेम्बरम रहे। 200 

मीटर रेस अंडर 20 प्रथम जीवेश कुमार, द्वितीय रितिक रोशन, तृतीय रामविलास कुमार रहे।  10 मील ओपन रेस में प्रथम पृथ्वी कुमार अमरपुर रहे। द्वितीय सचिन कापरी और तृतीय रविंद्र कुमार रहे। 15 सौ मीटर अंडर 18 पुरुष वर्ग में प्रथम मिथिलेश कुमार यादव द्वितीय राहुल सोरेन और तृतीय जयराम हेंब्रम रहे। 400 मीटर गर्ल्स अंडर 18 में प्रथम वर्षा कुमारी द्वितीय जूही कुमारी तृतीय नीलम कुमारी रही। 800 मीटर अंडर 16 में काजल कुमारी, छोटी कुमारी, रश्मि हांसदा क्रमशः रहे। ऊंची कूद अंडर 16 लड़का में शलेश बेसरा प्रथम, प्रियम राज द्वितीय और तृतीय सोनू टूडू रहा। लॉन्ग जंप अंडर 16 गर्ल्स में प्रथम सविता मुर्मू, द्वितीय रूपुमुनि मुर्मू, तृतीय अन्नामेरी हांसदा थे। भाला फेंक के अंडर 20 में प्रथम रवि कुमार द्वितीय सोनू पासवान, अंडर 16 गर्ल्स में सृष्टि कुमारी प्रथम सुसाना किस्कू द्वितीय और तृतीय दीपिका चौहान रहे। जबकि लड़का वर्ग में नयन कुमार झा, अंशु कुमार और मोनू कुमार क्रमशः रहे। जैवलिन के लड़का वर्ग 18 में प्रथम विकास कुमार, द्वितीय सर्वेश बेसरा, तृतीय राज आर्या तथा डिस्कस थ्रो अंडर 16 लड़का वर्ग में प्रथम मयंक कुमार झा, द्वितीय पुरुषोत्तम कुमार और तृतीय छोटू कुमार रहे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति