ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में बुधवार को प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के बाद प्रखंड प्रमुख अपने निजी वाहन से बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग से अपने घर की ओर जा रहे थे। सुखनिया पुल समीप सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के द्वारा वाहन को ठोकर लग जाती। प्रमुख ने बताया कि, ट्रक चालक के द्वारा उनके वाहन
की तरफ ट्रक को लाया गया था। प्रमुख का वाहन चला रहे चालक के द्वारा तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे उतार लिया गया। जिसके बाद बड़ी घटना होते-होते टल गई। घटना के बाद प्रखंड प्रमुख के द्वारा ट्रक का पीछा किया गया और बौंसी थाना को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मुख्य चौक पर बौंसी पुलिस के द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया। बौंसी थाना परिसर में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से ट्रक चालक की जांच करने के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें