ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने अपनी टीम व पदाधिकारियों के साथ आगामी मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला को ले मेला मैदान पर हो रहे कार्यों का बुधवार के दिन जायजा लिया। उन्होंने मेला मैदान परिसर के विभिन्न स्थानों पर जाकर मेला मैदान में चल रहे कार्यों को करीब से देखा और अपने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। मुख्य रूप से मंदार महोत्सव तथा कृषि प्रदर्शनी को इस बार पूरे भव्य तरीके से तैयार करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी का कार्य, समतलीकरण, पेयजल, शौचालय निर्माण कार्य को
ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिए। मंदार महोत्सव को लेकर सभी कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिए। मेला मैदान के पश्चिम पीएचईडी विभाग द्वारा बन रहे जलमीनार काम को पूरा करने का निर्देश दिया। मेला को लेकर रंग रोगन का कार्य जल्द पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जनसेवा एवं जन सुविधा को लेकर उन्होंने विशेष जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सीओ विजय कुमार गुप्ता, बीडीओ अमित कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, मेला संवेदक मानस सिंह, शंकर सिंह, जयवंत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें