ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। आगामी 14 जनवरी से आयोजित होने वाले मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की तैयारी को लेकर सोमवार को बौंसी प्रखंड स्थित वन विभाग के निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। इस आशय की जानकारी अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला एवं पापहरणी मेला को लेकर बैठक आयोजित
की गई है। बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज कुशवाहा, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग बिहार सरकार की सदस्य पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, सांसद गिरधारी यादव, विभिन्न विधानसभा के विधायक, एमएलसी के अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य को बैठक में आमंत्रित किया गया है। बताया गया कि, बैठक में मंदार महोत्सव की रूपरेखा के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें