ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित पुरानी अस्पताल परिसर में नवनिर्मित पंचायत संसाधन केंद्र का सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने जायजा लिया। इस दौरान एडीएम माधव कुमार सिंह को 14 जनवरी को नवनिर्मित भवन के उद्घाटन करवाने की बात कही। बताया गया कि, किसी मंत्री के द्वारा इसका उद्घाटन कराया जाएगा। मालूम हो कि यह बिहार का पहला भवन है जो बनकर तैयार हो गया है। जानकारी
हो कि इस भवन में पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि, 14 जनवरी के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करा ली जाए। रंग रोगन और साफ सफाई व्यवस्था के अलावा अस्पताल के सामने के अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें