ग्राम समाचार, बौंसी,बांका। प्रेम प्रसंग में फरार नाबालिग छात्र छात्रा को पुलिस ने रविवार को बरामद कर अपने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए नाबालिग छात्र छात्रा को कल बांका न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त मामले में छात्रा की मां ने बौंसी थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। आवेदन में बताया गया था कि, गोरगामा गांव निवासी परमानंद दास और उसके पुत्र अभिषेक कुमार पर शादी की की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था। आवेदन में बताया गया है कि, 25 नवंबर को महिला अपने देवर के साथ श्यामबाजार आई थी। जहां से उसकी पुत्री अचानक गायब हो गई। बताया जाता है कि 1 माह पूर्व उन्होंने खुद
से पापहरणी में प्रेम विवाह कर लिया था। 19 वर्षीय युवक जहां बौंसी के सीएम कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र है। वहीं छात्रा कैरी विद्यालय में नवम कक्षा में पढ़ती है। घर से फरार होने के उपरांत दोनों झारखंड के दुमका गए थे और वहां से बासुकीनाथ होते हुए देवघर और जसीडीह से पटना पहुंच गए। पुलिस के दबाव के कारण उन्होंने खुद को बौंसी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों को कल पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेजा जाएगा। जहां न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार, बौंसी,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें