ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद पद के लिए विजई हुए कोमल भारती ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को शहर के विभिन्न मोहल्ला गलियों में विजय जुलूस निकाले। फूल माला से सजे खुली गाड़ियों में फूल माला पहने कोमल भारती लोगों का अभिवादन एवं धन्यवाद ज्ञापित कर रही थी। मुख्य पार्षद कोमल भारती ने कहा- बौंसी नगर पंचायत का चौहुमुखी विकास ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। बौंसी नगर पंचायत क्षेत्र के हर गली मोहल्ला में सड़क, नाली, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। साफ-सफाई पर बेहतर कार्य
किए जाएंगे। लोगों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। विजय जुलूस शहर के मुख्य मार्ग पाठकटोला, भैयाभीटा, बाबूडीह होते हुए रेलवे स्टेशन रोड के जरिए भगवान मधुसूदन मंदिर, मेला ग्राउंड समीप पहुंचा। जहां से बौंसी मैन चौक, दुमका रोड, डैम रोड बाजार मार्ग से ब्रह्मपुर, बरमनिया, अचारज स्थानों से गुजरा। जगह जगह पर लोगों ने नए मुख्य पार्षद को फूल माला पहनाकर स्वागत किए। विजय जुलूस में समर्थकों में मुख्य रूप से छोटू पाठक, पूर्व मुखिया श्रवन यादव, वार्ड पार्षद संजय कुमार यादव, अमीर पाठक, अजय साह, आलोक झा, प्रदीप झा, कन्हैया कुमार साह, मनी गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें