ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार सोमवार की देर शाम रिश्वत लिए जाने के मामले में राजस्व कर्मी फिरोज आलम को निलंबित कर दिया है। निलंबित करते हुए उनका तबादला बेलहर प्रखंड कर दिया गया है। समाहरणालय बांका के राजस्व शाखा से निकले पत्र के आधार पर बताया गया कि, परिवादी विधवा रुकमणी देवी से दाखिल खारिज की स्वीकृति के लिए राजस्व कर्मचारी के द्वारा डरा धमकाकर ₹200000 रिश्वत लिया गया है। इसमें से कुछ रकम नगद
और कुछ रकम चेक के माध्यम से लिया गया है। जिसमें इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो की जांच एसडीओ एवं डीसीएलआर के द्वारा किए जाने पर मामला सही पाया गया है। जिसके बाद सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत निलंबित करने के साथ-साथ इनका तबादला किया गया। साथ ही कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के लिए आरोपपत्र गठन करने का निर्देश दिया गया है। वायरल वीडियो में अंचलाधिकारी के विरुद्ध लगाए गए कदाचार के आरोप की जांच करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें