ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। क्रिसमस के अवसर पर हरमोहरा मिशन चर्च प्रांगण में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में आसपास के बिहार झारखंड राज्य सिमाना क्षेत्र सहित आसपास के गांव से दर्जनों की संख्या में ईसाई परिवार के लोगों ने यहां खुशियां बांटी। शनिवार देर रात्रि चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव प्रार्थना सभा के साथ हर्षोल्लास से मंगल गीत गाए। विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों के साथ चर्च का घंटा की आवाज गुंजित होता रहा। लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। सुबह से हरिमोहरा मिशन चर्च प्रांगण में लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। आकर्षक मंच का निर्माण किया गया था। चरणी घर को सुसज्जित रूप से सजाया गया था। चरणी घर में किलकारी
मारने की अवस्था में सोए प्रभु यीशु के प्रतिमूर्ति को फादर जैकब ने उठाकर गोद में लिए घंटों खड़ा रहे। फादर के हाथों में नन्हे यीशु के पैर ठेहुने को मिशन में आए लोगों ने एक-एक कर चूमा। बलैयां ली। क्रिसमस कार्यक्रम में फादर सेलेस्टीन, फादर जैकब, सिस्टर वर्नाडेत, सिस्टर सिलविन, इनोसेंट सोरेन मुख्य रूप से थे। रांची से आए आर्मी के रिटायर्ड मेजर एंथोनी सोरेन अपने परिवार के सदस्यों में पत्नी बेबी सोरेन, पुत्र साइबर सेल हैकरेड कंपनी के सीईओ लकीएरोन सोरेन सहित पुत्री किरण सोरेन आदि उपस्थित थे। बताया गया कि, एमटेक आईआईटी धनबाद से पास आउट होकर इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में 20 लाख पैकेज का जॉब मिलने से यहां आशीर्वाद लेने आई हैं। फादर जैकब ने मंगल कामनाओं के साथ आशीर्वाद दिए। क्रिसमस को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक गीत गाए।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें