ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड कार्यालय परिसर के मनरेगा भवन में तीन दिवसीय मॉक पोल का सोमवार को समापन हो गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि, नगर पंचायत चुनाव को लेकर 3 दिवसीय मॉक पोल का समापन हो गया। अंतिम दिन वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के लिए मॉक पोल कराया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद के उम्मीदवार भी उपस्थित थे। मॉक
पोल 6 टेबल पर 40 कर्मियों सहित 6 मास्टर ट्रेनर को लगाया गया था। विदित हो कि प्रखंड में नगर पंचायत का चुनाव 18 दिसंबर को आयोजित होना है जिसको लेकर सभी तैयारियां तेज कर दी गई है। विदित हो कि नगर पंचायत के गठित 21 वार्डों में 151 वार्ड पार्षद प्रत्याशी नगर पंचायत चुनाव मैदान में उतरे हैं। हालांकि पहले दिन मात्र 51 वार्ड पार्षदों का मॉक पोल कराया गया। कल शेष बचे पार्षद पद के प्रत्याशियों का मॉक पोल कराया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें