ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की डाक 12 दिसंबर को करायी जायेगी। इस आशय की जानकारी समीक्षात्मक बैठक में देते हुए डीएम ने बताया कि, अगर किसी कारणवश इस तिथि में डाक नहीं हो पायेगी तो 14 अथवा 17 दिसंबर को इसकी डाक करायी जायेगी, जबकि पापहारिणी मेला के लिए डाक 16 दिसंबर को करायी जायेगी, अगर इस तारीख में डाक नहीं होती है तो 19 दिसंबर और 21
दिसंबर को डाक की जायेगी। मालूम हो कि जनप्रतिनिधियों और समिति सदस्यों ने मंदार की अतिक्रमित जमीन को खाली करवाने, मेला में थिएटर लगवाने के अलावा समिति सदस्य उदय शंकर झा चंचल द्वारा मधुसूदन मंदिर में मेला के डाक से आयी 60 प्रतिशत राशि राग भोग मैं देने की बात की गयी है। पूर्व विधायक भोला यादव ने सिनेमा, सर्कस और थियेटर लगवाने की मांग की है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें