ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। जिलाधिकारी द्वारा कर्मी को निलंबित कर तबादला कर दिये जाने के बाद दिन भर अंचल कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। निलंबित राजस्व कर्मी फिरोज आलम के जगह अंचल में आये नये तीन राजस्व कर्मचारीयों को पंचायत का प्रभार दिया गया।अंचलाधिकारी विजय गुप्ता ने बताया कि, नये राजस्व कर्मी अब बेहतर तरीके से यहां का कार्यभार संभालेंगे। मालूम हो
कि,निलंबित राजस्व कर्मी के पास छह पंचायतों का प्रभार था। भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किये गये कर्मचारी के पास सिकंदरपुर, डहुआ, सांगा, कैरी, गोकुला और सरूआ पंचायत का प्रभार था। निलंबन और तबादले के बाद इनके पंचायतों का प्रभार नये आये राजस्व कर्मचारी मुन्ना राम, सूरज कुमार और मंटू कुमार के बीच वितरित कर दिया गया है। अंचलाधिकारी के आदेश के बाद सभी ने प्रभार ग्रहण कर लिया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें