ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना मंगलवार देर शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी गुलाबी दास का 24 वर्षीय पुत्र शेखर दास पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की तरफ से आ रहा था। बताया जाता है कि,बौंसी थाना क्षेत्र स्थित बंसीपुर गांव समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार गज्जर गांव निवासी 21 वर्षीय अजय कुमार मंडल के मोटरसाइकिल से आमने-
सामने की टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस के द्वारा जख्मी शेखर दास को रेफरल अस्पताल लाया गया। जबकि स्थानीय लोगों के सहयोग से दूसरा जख्मी युवक को भी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी शेखर दास को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें