ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। विदित हो कि बौंसी नगर पंचायत चुनाव आगामी 18 दिसंबर को है। इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने सीएनडी उच्च विद्यालय स्थित बनने वाले मॉडल स्थल का जायजा लिया। बौंसी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15-16 के मतदाताओं के लिए सीएनडी
उच्च विद्यालय परिसर में आदर्श मतदान केंद्र बनेगा। इसकी तैयारी को मद्देनजर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साफ-सफाई, पंडाल, समियाना आदि लगाने और चापाकल मरम्मत कराने की बात कही। मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, विद्यालय प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह, शिक्षक विद्यानंद सिंह, हरीश गांगुली, गंगेश त्रिवेदी सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें