ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के खोरीमोह गांव समीप सड़क दुर्घटना में गुरुवार को ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद शुक्रवार को थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, मृतक 22 वर्षीय युवक अमर यादव के पिता थाना क्षेत्र के डिगरीपहाड़ी गांव निवासी परमेश्वर यादव के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें इसी गांव के ट्रैक्टर स्वामी सुबोध यादव
सहित अन्य को नामजद बनाया गया है। बताया गया कि, अवैध बालू खनन और परिवहन की वजह से यह घटना हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक प्राथमिकी और दर्ज की जाएगी। मृतक के पिता के द्वारा आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। विदित हो कि ट्रैक्टर चालक के द्वारा अवैध तरीके से बालू तस्करी का काम कराया जा रहा था। पूर्व में भी पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर स्वामी के अवैध बालू लदे वाहन को पकड़ने का प्रयास किया गया था। जिसमें वह बच निकला था।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें