ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से शनिवार को संपन्न हो गया। व्यापार मंडल के मतदाताओं ने 79.31 प्रतिशत मतदान किया। चुनाव में 132 मत प्राप्त कर प्रेमशंकर सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव कुमार पांडे हो 57 वोट से पराजित कर जीत दर्ज कर ली। मतदान के लिए बनाए गए प्रखंड सभागार स्थित मतदान केंद्र में सुबह के 7:00 बजे से प्रारंभ किया गया। जो कि संध्या 4:30 बजे तक चला। दोपहर 12:00 बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ में
काफी कमी आ गई थी। परंतु चुनाव आयोग और प्रशासन के निर्देशानुसार चुनाव कर्मी मतदान के लिए निर्धारित 4:30 बजे तक वहां डटे रहे। जिसके बाद पोलिंग एजेंट और प्रत्याशियों की मौजूदगी में वॉलेट बॉक्स को सील कर दिया गया। संध्या 5:15 में प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार की मौजूदगी में मतदान के बाद सील किए गए बैलट बॉक्स को खुलवाया गया। मौके पर विजयी हुए प्रेमशंकर सिन्हा ने बताया कि, किसानों के लिए सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं। यथासंभव किसानों को लाभान्वित करेंगे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें