ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड स्थित तकनीकी कौशल विकास केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर बौंसी के प्रांगण में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत कुल 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। संस्थान के संचालक कुमार चंदन एवं सभी छात्र छात्राओं ने जनरल बिपिन रावत के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया एवं 2 मिनट का मौन भी रखा गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कुमार चंदन ने कहा कि, भारतीय वायुसेना का mi-17 हेलीकॉप्टर 2021 में तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य
13 की मौत हो गई थी। चीन और पाकिस्तान जैसे नापाक इरादे वाले पड़ोसियों से देश की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती के बीच भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एक भरोसा का नाम था। कम समय में ही उन्होंने भारत की सैन्य तैयारियों को दुश्मनों से मुकाबले के लिए नई बुलंदियों पर पहुंचाया था। उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, कपिल कुमार, आदित्य कुमार, बीना कुमारी, डोली कुमारी, गायत्री कुमारी, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, अंशु कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, सुजाता कुमारी, जीनत हसन, रूपा कुमारी, हेमा कुमारी, मुस्कान भारती, साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, कृतिका कुमारी, रूपा कुमारी, आंचल कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें